Tuesday, 13 September 2011
Sunday, 11 September 2011
जननी
मैं वसुंधरा मैं पृथ्वी, मैं जननी जन्मदायिनी हूँ,
सदियोंसे जी रही हूँ , मैं नारी जगद्धारिणी हूँ|
मैं हृदयमें बसती हूँ, मैं मीरा और शामप्रिया,
प्रेमसे जो जीते उसकी, मैं ह्रदयसम्राज्ञी हूँ|
माता हूँ, पुत्री हूँ, कोमल पुष्प कभी वज्रभी हूँ,
जन्मजन्मान्तर तक की, मैं सहधर्मचारिणी हूँ|
यशोधरा हूँ, उर्मिला हूँ, कामदेवकी रति हूँ मैं,
प्रिय अगर न पास हो, तो सदा विरहिणी हूँ|
हूँ लक्ष्मी और सरस्वती, चंडी और महाकाली हूँ,
एक क्षणमें अबला, तो क्षणमें शास्त्रधारिणी हूँ|
कभी गंगा, कभी पार्वति, कभी कहलाती दुर्गा,
दुष्टोंका संहार करूँ, मैं महिषासूरमर्दिनी हूँ|
कभी बनी मैं वसंतसेना , 'काली'दासकी शकुंतला,
समुद्रमंथन से निकली, मैं आज भी मोहिनी हूँ|
मैं अग्निजन्मा हूँ, और पृथा हूँ सदियोंसे,
हूँ शापित अहिल्या, फिरभी मैं स्वयं वरदायिनी हूँ|
मैं त्रिलोक की देवी, ब्रह्माण्डकी सम्राज्ञी हूँ,
मैं वसुंधरा, मैं पृथ्वी, मैं जननी जन्मदायिनी हूँ|
१७/०३/१९९६
बिलिमोरा
Subscribe to:
Posts (Atom)