Sunday, 15 July 2012

कहोना, प्यार है

कहोना, तुम्हें भी मुझसे प्यार है,
कहोना, ये दिल भी बेक़रार है।

मैं कबसे खड़ी हूँ, तुम्हारे लिए,
कहोना, तुम्हें भी इंतज़ार है।

तुम्हारे सहारे मेरी जिंदगी है,
कहोना, तुम्हें भी ऐतबार है।

मुझपर चढ़ा है, नशा इश्क का,
कहोना, तुमपे भी ये खुमार है।

मैं जो सुन रही हूँ, सदाएं किसीकी,
कहोना, तुम्हारे दिलकी पुकार है।

मैं सपने सजा रही हूँ, तुमभी,
कहोना, अरमान बेशुमार है।

तुमको देखूं, तुमको चाहूँ,
कहोना, ख्वाहिशें हज़ार हैं।

कहोना, तुम्हें भी मुझसे प्यार है,
कहोना, ये दिल भी बेक़रार है।

12.02.2000 - बिलिमोरा

No comments:

Post a Comment

Followers